WhatsApp ने लॉन्च किए कई फीचर्स, ग्रुप वॉयस कॉल पर जुड़ सकते हैं 32 लोग

Newsvishesh
By Newsvishesh 4 Views

WhatsApp Update Features: वॉट्सऐप (whatsapp) यूजर्स को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए आए दिन खुद को अपडेट करता रहता है. इस बार whatsapp ने कई ऐसे धांसू फीचर्स शुरू किए हैं जो यूजर्स को अलग ही अनुभव देंगे. वॉट्सऐप ने इसबार कम्युनिटि्ज फीचर (whatsapp communities feature) और ग्रुप कॉल (whatsapp group call) में अधिक लोगों को जोड़ने की सुविधा दी गई है.

अपने फेसबुक पोस्ट (Facebook) में Meta के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerburg) ने नए फीचर्स के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि नए Whatsapp Communities Feature का ट्रायल शुरू कर दिया गया है. इससे सभी चैट ग्रुप को मैनेज करना और जानकारी ढूंढने में आसानी होगी.

 

WhatsApp Communities Feature

अपनी पोस्ट में मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerburg) ने लिखा है, हम ऑनलाइन संवाद करने का तरीका बदल रहे है. हममें से अधिकांश लोग दिलचस्प सामग्री खोजने और अपडेट रहने के लिए सामाजिक नेटवर्क और फीड का उपयोग करते हैं. हम अगली पीढ़ी के निजी संदेश के निर्माण पर भी काम कर रहे हैं. गोपनीयता, सुरक्षा और सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, हमने वॉट्सऐप और मैसेंजर पर वीडियो चैट, वॉयस मैसेज, कहानियां और पेमेंट जैसे फीचर्स जोड़े हैं.

WhatsApp समुदायों का निर्माण किया है ताकिॉ सभी समूह चैट को व्यवस्थित करना और जानकारी प्राप्त करना आसान हो सके. अलग-अलग समूह को आप एक समुदाय में एकसाथ ला सकेंगे. इससे आपको अपनी बातचीत को ऑर्गेनाइज और मैनेज करने में मदद मिलेगी.

ऑनलाइन स्टडी या फिर वर्क फ्रॉम होम के दौरान हमें अलग-अलग ग्रुप बनाने की जरूरत पड़ती है. अब नए फीचर की मदद से इन अलग-अलग ग्रुप्स को एक कम्युनिटी में लाया जा सकेगा.

 

Whatsapp Group Call में जुड़ सकते हैं 32 लोग

वॉट्सऐप ने कहा है कि वह ग्रुप वॉयल कॉल (Whatsapp Group Call) में एकसाथ 32 लोगों को जोड़ने और दो गीगाबाइट तक की फाइल को शेयर करने की सुविधा शुरू करने जा रहा है. इस समय ग्रुप वॉयस कॉल में एक बार में 8 लोगों को जोड़ा जा सकता है और एक जीबी तक की फाइल को शेयर किया जा सकता है.

इसके अलावा यह ऐप चैट ग्रुप के एडमिन को किसी भी मैसेज को किसी भी समय हटाने की भी सुविधा दे रहा है. हटाया गया मैसेज ग्रुप के अन्य किसी सदस्य को दिखाई नहीं देगा.

Share This Article
Leave a comment