Bholaa box office collection : रामनवमी के दिन तब्बू और अजय देवगन स्टारर फिल्म भोला (Bhola)सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने पहले ही दिन शानदार ओपनिंग की है साथ ही फिल्म की काफी तारीफ हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन खुद अजय देवगन ने किया हे।
यह फिल्म 2019 में बनी साउथ की फिल्म ‘कैथी’ की रीमेक फिल्म हे। फिल्म भोला ने लगभग 34,000 एडवांस टिकट बिक्री दर्ज की हे। इस फिल्म का एडवांस ग्रॉस 1 करोड़ से 4 करोड़ रुपये के बीच है, जो कि ‘दृश्यम 2’ के पहले दिन की तुलना में एक तिहाई भी नहीं है। Film Critics की मानें तो फिल्म अपने पहले दिन 10-12 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन कर सकती है।