मुंबईः कुछ दिनो बाद Bigg Boss 14 का फिनाले हे और तमाम कंटेस्टेंट Bigboss 14 फिनाले जीत ने के लिए पूरी तरह से कोशिश कर रहे हैं. टीवी जगत की ‘किन्नर बहू’ यानी रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) को बिग बॉस 14 की ट्रॉफी की जीत का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है. Rubina Dilaik को हर तरफ से जोरदार सपोर्ट मिल रहा है. ओर इस बीच बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने भी रुबीना दिलैक को अपना समर्थन जाहिर किया है.

 

Actress Bipasha Basu ने Rubina Dilaik को स्ट्रॉन्ग गर्ल कहते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में रुबीना दिलैक की फोटो शेयर की है और उनकी जीत का दावा किया है. Bipasha Basu ने अपनी Instagram स्टोरी के कैप्शन में रुबीना के लिए खास बातें लिखी हैं. बिपाशा बसु इंस्टा स्टोरी में लिखा है- ‘बिग बॉस 14 देखा. यह लड़की ‘रुबीना दिलैक’ क्या स्ट्रॉन्ग लड़की है. उसे जरूर जीतना चाहिए. उसे बहुत शुभकामना.’ बिपाशा बसु ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक को भी टैग किया है.

BIPASHA
photo credit: instagram@bipashabasu

हाल ही में बिगबॉस शो से Rubina Dilaik के पति अभिनव शुक्ला बेघर हुए हैं. Abhinav shukla अभिनव शुक्ला वोटों की कमी के चलते नहीं बल्कि घरवालों के फैसले को लेकर शो से बाहर हुए हैं. जिस के चलते अभिनव के फैन काफी निराश हुऐ हैं. अभिनव शुक्ला ने घर से बेघर होने के बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे उन्होने अपने फैंस से अब पत्नी रुबीना दिलैक को सपोर्ट करने की अपील की है. बिग बॉस 14 की फिनाले का डेट अभी तक ऐलान नहीं हुआ है. इसके फरवरी में ही होने की उम्मीद जताई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here