BBC NEWS के प्रसारण पर CHINA ने लगाया बैन, अमेरिका ने की कड़ी निंदा

Newsvishesh
By Newsvishesh 10 Views

BBC WORLD NEWS बीबीसी वर्ल्ड न्यूज को नियमों का उल्लंघन करने पर देश में उसके प्रसारण पर चीन ने प्रतिबंध लगा दिया है. चीन के इस फैसले की अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कड़ी निंदा की है. अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता नेड प्राइस कहना है कि हम बीबीसी वर्ल्ड न्यूज़ पर प्रतिबंध लगाने के पीआरसी के फैसले की पूरी तरह से निंदा करते हैं.

एक प्रेस मीट मे नेड प्राइस ने कहा कि ‘पीआरसी दुनिया में सबसे दमनकारी, अधिक नियंत्रित, सबसे, कम से कम मुक्त सूचना स्थानों में से एक को बनाए रखता है. यह काफी हेरान करने वाला है कि पीआरसी चीन में स्वतंत्र रूप से संचालित आउटलेट्स और प्लेटफार्मों को प्रतिबंधित कर दिया है.’

चीन में BBC NEWS को प्रतिबंधित किए जाने पर चीनी मीडियाने कहा है कि ‘चीन में झिंजियांग और चीन के कोरोना वायरस से निपटने सहित कई मुद्दों की गलत रिपोर्टिंग करने के कारण बीबीसी वर्ल्ड न्यूज़ के प्रसारण को प्रतिबंधित किया है.’

 

 

इस तरफ चीन के National radio और टेलीविजन प्रसारण ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि BBC NEWS के प्रसारण के कारण देश के हितों को नजरअंदाज किया जा रहा था, इसी कारण BBC NEWS को प्रतिबंधित किया गया है.

वहीं सामने आ रहा है कि चीन ने इसे बदले की भावना से किया है, दरअसल हाल ही में ब्रिटेन ने एक चीनी सरकारी चैनल सीटीजीएन का लाइसेंस रद्द कर दिया था और इस के चलते चीन ने एक सप्ताह पहले इसका जवाब देने की धमकी दी थी. जब की अब चीन ने कोरोना के मुद्दे पर रिपोर्टिंग को गलत कह कर BBC NEWS को प्रतिबंधित कर दिया है.

Share This Article
Leave a comment