चीन और दक्षिण कोरिया के बाद जापान में भी कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है। जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक देश में बुधवार को कोरोना के 2.16 लाख से ज्यादा मामले सामने आए और 438 मरीजों की मौत हो गई.
राजधानी टोक्यो में सबसे ज्यादा 20,243 मामले सामने आए। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में चीन के बाद जापान में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस बीच चीन में कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए ताइवान ने एक जनवरी से चीन से लौटने वाले पर्यटकों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है.
चीन से आने वाले सभी यात्रियों पर 5 जनवरी से अमेरिका में नजर रखी जाएगी. पर्यटकों को कोरोना नेगेटिव टेस्ट, राष्ट्रीयता और टीकाकरण का प्रमाण देना होगा। जापान पहले ही चीन से लौटने वाले पर्यटकों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर चुका है।
भारत और मलेशिया ने भी कई प्रतिबंध लगाए हैं। दुनिया में कोरोना के अब तक कुल 66,30,12,618 मामले हो चुके हैं. चीन से इटली गई दो फ्लाइट में आधे से ज्यादा यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एक उड़ान में, 38% यात्रियों ने सकारात्मक परीक्षण किया जबकि दूसरे में 52%। इटली चीन से आने वाले सभी पर्यटकों का कोरोना टेस्ट करा रहा है.