Delhi-Mumbai Expressway
Delhi Mumbai Expressway (Image Credits: ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दौसा, राजस्थान में लगभग 18,100करोड़ रुपये से ज्यादा लागत के सड़क की योजनाओ का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री लगभग 3 बजे अपराह्न दौसा पहुंचेंगे और इस योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे का दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन 246 किलोमीटर लंबा है,जो 12,150करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है। इस से दिल्ली से जयपुर का यात्रा समय पांच घंटे से कम होकर लगभग साढ़े तीन घंटे रह जाएगा।

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 5940करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित और 247किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे. इन योजनाओं में 2000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित होने वाला बांदीकुई से जयपुर का 67 किमी लंबा चार लेनों वाला शाखा-मार्ग, लगभग 3775 करोड़ रुपये से विकसित होने वाला कोटपुतली से बाराओदानियो और लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाले लालसोट-करोली सेक्शन के दो लेन वाले पक्के किनारे शामिल हैं।

एक्सप्रेस-वे की विशेषताएं

कुल 1,386 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-होगा. इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दिल्ली और मुंबई के बीच की यात्रा 12 प्रतिशत की कमी आएगी और यात्रा के समय में भी 50 प्रतिशत की कमी आएगी। पहले जहां 24 घंटे लगते थे, वहीं अब 12 घंटे लगेंगे। साथ ही सड़क की लंबाई 1,424 किलोमीटर से कम होकर 1,242 किलोमीटर रह जाएगी। यह एक्सप्रेस-वे छह राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा तथा कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे मुख्य शहरों को जोड़ेगा। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से आसपास के सभी इलाकों का विकास भी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here