दिल्ली में कोरोना के बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बडा फैसला लिया है. दिल्ली सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में 5 राज्यों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आने वाले लोगों को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य होगा. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली सरकार ने ये फैसला लिया है.

छत्तीसगढ़, पंजाब केरल, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से दिल्ली आने वाले लोगों को नेगेटिव RT-PCR दिखाने पर ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी. इन पांच राज्यों के नोडल ऑफिसर से कहा जाएगा कि वह दिल्ली जा रहे लोगों की 72 घंटे पुरानी नेगटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट सुनिश्चित करें उसके बाद ही दिल्ली की तरफ प्रस्थान करने दें.

किन किन यात्रियों पर लागू हो सकता ये फैसला

यह आदेश ट्रेन, फ्लाइट और बस (पब्लिक ट्रांसपोर्ट) से दिल्ली आने वाले यात्रियों पर लागू होगा, ओर कार (प्राइवेट गाड़ी) से दिल्ली आने वाले यात्री इससे बाहर रहेंगे. दिल्ली सरकार औपचारिक आदेश आज जारी कर सकती है. यह आदेश 26 फरवरी शुक्रवार की आधी रात से लेकर 15 मार्च दोपहर 12:00 बजे तक लागू रहेगा.

Source 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here