Fardeen Khan Photoshoot
Fardeen Khan Photoshoot (Image Credit : Fardeenkhan/Instagram)

बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान लंबे समय से पर्दे पर नजर नहीं आए थे लेकिन अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विस्फोट’ को लेकर चर्चा में हैं। फरदीन के कमबैक की खबरों की बीच उन्होंने अपना लेटेस्ट फोटोशूट कराया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fardeen F Khan (@fardeenfkhan)

फरदीन ने अपना फोटोशूट फोटोग्राफर डब्बू रतनानी से करवाया हे. सिलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में ‘स्वैग’ लिखा है. डब्बू रतनानी खुद को इंट्रोड्यूस कर रहे बिहाइंट द सीन वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं, मैं शानदार एक्टर फरदीन खान के साथ शूट कर रहा हूं, स्टूडियो में वेलकम बैक फरदीन ओर वीडियो डब्बू रतनानी ने उनकी जमकर तारीफ की है। इसी पर फरदीन ने कहा 12 साल बाद यह मेरा पहला फोटोशूट है, जिसे लेकर मैं बहुत खुश हूं। इस तस्वीरों को शेयर करते ही फरदीन खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dabboo Ratnani (@dabbooratnani)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here