Gilgit Baltistan : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के सबसे उत्तरी क्षेत्र गिलगित बाल्टिस्तान (Gilgit Baltistan) के लोग पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और भारतीय केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख(Ladakh) में विलय (Reunification)की मांग कर रहे हैं।
Gilgit Baltistan protests against their oppressors.pic.twitter.com/EpzieUPpzN
— مہروز (@DazzlinMehroz) January 9, 2023
गिलगित बाल्टिस्तान के लोग(Gilgit Baltistan People) महंगाई, बेरोजगारी से परेशान इस क्षेत्र के लोग पाकिस्तान सरकार की भेदभावपूर्ण नीतियों से तंग आ चुके हैं और अब वे भारत के साथ आना चाहते हैं। लोगों का कहना है कि दशकों से पाकिस्तानी सरकारों ने उनके साथ भेदभाव किया है और उनके क्षेत्र का शोषण किया है।
Ppl in #GilgitBaltistan chant slogans for REUNIFICATION with #Ladakh & demand opening of #Kargil – #Skardu road. Ppl always resisted #Pakistani moves to make #POJK a province of #Pakistan, but #India has always accommodated Pakistan on #JammuAndKashmir ignoring public sentiments. pic.twitter.com/a5x66Qf1nx
— Prof. Sajjad Raja (@NEP_JKGBL) January 7, 2023
सोशल मीडिया पर विरोध से जुड़े कई वीडियो सामने आ रहे हैं। गिलगित-बाल्टिस्तान (GB) के लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि लद्दाख के कारगिल (Kargil) जिले में सकरदू कारगिल रोड को फिर से खोल दिया जाए। उनकी मांग है कि लद्दाख में रहने वाले उनके बल्तिस्तान के लोगों को उनके साथ रहने दिया जाए.
Read More : कश्मीर कैंपेन का ‘टूलकिट’ एजेंडा फ्लॉप, शहबाज शरीफ की सोशल मीडिया पर जमकर हुई किरकिरी
पिछले कई दिनों से चल रहे इस विरोध प्रदर्शन में गिलगित बाल्टिस्तान के लोग (Gilgit Baltistan People)पाकिस्तान सरकार द्वारा उनकी जमीनों पर किए गए अवैध कब्जे को खत्म करने की मांग कर रहे हैं.