गुरुवार को भी मार्केट के क्लोज होने के बाद सोने के भावों (Gold Price Today) में लगातार गिरावट देखी गई. सोना पिछले दो महीनों में 3,000 से ज्यादा सस्ता हो चुका है.अगस्त, 2020 के रिकॉर्ड हाई से तुलना मे सोना 10,000 से ज्यादा की गिरावट ले चुका है.

वैश्विक बाजारों में बिकवाली के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 358 रुपये की गिरावट के साथ 45,959 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. सोना 46,313 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पिछले कारोबारी सत्र में बंद हुआ था. 

Gold price today

चांदी की बात करे तो चांदी की कीमत 151 रुपये की तेजी के साथ 69,159 रुपये प्रति किलो हो गयी हे. चांदी का पिछला बंद भाव 69,008 रुपये किलो था.

 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,792 डॉलर प्रति औंस. जबकि चांदी गिरावट के साथ 27.56 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here