IND Vs ENG 2nd Test Match Playing 11Team

13 फरवरी से इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट चेन्नई के चेपक मैदान पर खेला जाना है. इंग्लैंड ने मैच से पहले ही अपने 12 खिलाड़ियों का एलान कर दिया. इंग्लैंड के डॉम बैस, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन और जोस बटलर दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे.

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने पांच नए खिलाड़ियों का एलान किया है. बेन फोक्स, मोईन अली, और स्टुअर्ट ब्रॉड का दूसरा टेस्ट में खेलना तय है. दूसरे टेस्ट में प्लेइंग 11 मे क्रिस वोक्स और ओली स्टोन में से कोई एक खिलाड़ी टीम का हिस्सा बनेगा.

जोस बटलर, डॉम बैस और जेम्स एंडरसन को इंग्लैंड ने अपनी खिलाड़ियों को रणनीति के तहत बाहर रखा है. चोटिल होने की वजह से जोफ्रा आर्चर दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. इंग्लैंड वापस जा चुके जोस बटलर अब बाकी तीनों मैच नहीं खेलेंगे. बेन फोक्स बाकी तीन टेस्ट मैचों के लिए मुख्य विकेटकीपर होंगे.

रोरी बर्न्स का खेलना लगभग तय

मोईन अली डॉम बैस की जगह दूसरे टेस्ट में खेलेंगे ओर जेम्स की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड को मिलेगी. जोफ्रा आर्चर की जगह पर क्रिस वोक्स या फिर ओली स्टोन में से किसी एक खिलाड़ी को टीम में जगह मिलेगी.

इंग्लैंड ने बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया. खराब प्रदर्शन के बावजूद रोरी बर्न्स और लॉरेंस दूसरे टेस्ट में खेलेंगे. इसके अलावा लीच भी टेस्ट मैच खेलेंगे.

England:

जो रूट (कप्तान),

बेन फोक्स (विकेटकीपर),

बेन स्टोक्स,

रोरी बर्न्स,

सिब्ले,

मोईन अली,

स्टुअर्ट ब्रॉड,

लॉरेंस,

ओली पोप,

जैक लीच,

क्रिस वोक्स/ओली स्टोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here