IND v ENG 3rd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच आज अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाने वाला हे. ये टेस्ट मैच डे नाइट होगा, ओर वो दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. ओर पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुली इस कार्यक्रम के हिस्सा भी बनेंगे. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह और बीसीसीआई के कई अधिकारी भी मोटेरा स्टेडियम पर मौजूद रहेंगे.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने के दावे को मजबूत करने टीम इंडिया मैदान उतरेगी. इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट में हराया था जबकि टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी.

Team india
Photo-@ICC

अबतक टीम इंडिया ने गुलाबी गेंद से खेले सिर्फ दो मैच

टीम इंडिया अब तक गुलाबी गेंद से सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट गुलाबी गेंद से खेला गया था. ओर उस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की करारी हार हुई थी.

टीमंडिया दूसरी पारी में महज 36 रन पर ऑल आउट हो गई थी जो टीम इंडिया का टेस्ट इतिहास का सबसे न्यूनतम स्कोर है. इंग्लैंड ने गुलाबी गेंद से ऑकलैंड में मार्च 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. ओर भारत ने पहला डे-नाईट टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में खेला था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here