केजीएफ (KGF Chapter 2) के पहले ही चैप्टर ने फैंस का दिल जीत लिया था वैसा ही KGF Chapter 2 रिलीज होने पर हुआ है. फिल्म के रिलीज होते ही धूम मच गई है. RRR के बाद अब KGF 2 ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि देशभर में KGF ने अपनी शानदार कमाई की है. RRR फिल्म का बजट 550 करोड़ का था तो वहीं KGF 2 का बजट 150 करोड़ का है. पहले ही दिन KGF 2 ने इस रिकॉर्ड को क्रॉस कर लिया है.
अब फिल्म के रिलीज होने के बाद दर्शकों की निगाहें फिल्म के कलेक्शन पर टिकी हैं. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 150 करोड़ रहा है. तमिल से 12 करोड़ रुपये, कन्नड़ फिल्म से 35 करोड़ रुपये, केरला से 7.50 करोड़ रुपये , ऑनलाइन से 52 करोड़ रुपये है. इस फिल्म का कुल कलेक्शन 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
फिल्हाल तो फिल्म के पहले दिन की कमाई काफी शानदार हुई है. उम्मीद है की यह फिल्म भी जल्द एक नया रिकॉर्ड बनाएगी. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चाएं हो रही हैं उम्मीद लताई जा रही है की केजीएफ का तीसरा पार्ट भी जल्द बनाया जाएगा.