चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के सामने मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया Team India पर सीरीज में वापसी को लेकर खूब दबाव हैं. दूसरे टेस्ट मैच में वापसी की तैयारी कर रही टीम इंडिया Team India को एक और बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया Team India के ऑलराउंडर ravindra jadeja रविंद्र जडेजा अंगूठे की चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच के दौरान ravindra jadeja रवींद्र जडेजा को ये चोट लगी थी और इस कारण चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी वो टीम का हिस्सा नहीं थे. उम्मीद थी की जडेजा सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैच खेलने के लिए फिट हो जायेंगे. लेकिन चोट अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुयी है जिसके कारण वो सीरीज से बाहर हो गए हैं.
जडेजा की कमी खलेगी टीम इंडिया को
टीम इंडिया team India को चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान जडेजा की कमी खूब खली. जड़जा की जगह टीम में शामिल शाहबाज नदीम गेंद से कमाल नहीं कर पाए. Washington sunder वाॅशिंगटन सुंदर ने भी पहले टेस्ट मैच में बेहद कमजोर गेंदबाजी की और उसके कारण अश्विन पर दबाव बढ़ गया था. अपने करियर में 51 टेस्ट मैचों में 220 विकेट ले चुके जडेजा ने 157 विकेट भारत में ही लिए हैं.ravindra jadeja जड़ेजाने टेस्ट में नौ बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. इनमें से सात बार घर में ही यह उपपलब्धि हासिल की है. गति और विविधता के कारण जडेजाने भारतीय पिचों पर बेहद सफल रहे है. ओर अपनी इसी काबिलियत के चलते वो भारत में टेस्ट मैच के चौथे और पांचवें दिन और भी घातक हो जाते हैं.
अक्षर ले सकते हे जड़ेजा की जगह
अक्षर को दूसरे टेस्ट में नदीम की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.BCCI बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार, अक्षर के घुटने में हल्की चोट थी. जो अब ठीक हो चुकि हैं और उन्होंने नेट्स पर प्रैक्टिस करनी भी शुरू कर दी है. पहले टेस्ट मैच में भी अक्षर खेलने वाले थे परंतु चोट के चलते ऐसा नहीं हो सका. दूसरे टेस्ट से पहले अक्षर की फिटनेस के आधार पर टीम इंडिया के कप्तान VIRAT KOHLI विराट कोहली, बॉलिंग कोच भरत अरुण, ओर हेड कोच RAVI SHASTRI रवि शास्त्री उनको खिलाने का फैसला लेंगे.
यह भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here