IPL Auction 2021: SRK के बेटे आर्यन का IPL मे डेब्यू, ऑक्शन टेबल पर आए नजर

Newsvishesh
By Newsvishesh 7 Views

नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) के को-ओनर और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah rukh Khan) का बेटा आर्यन (Aryan Khan) इस बार IPL 2021 की नीलामी (IPL Auction 2021) का हिस्सा बना है. यह पहली बार है, जब किंग खान का बेटा ipl के ऑक्शन में शामिल हुआ. इससे जुड़ी एक तस्वीर आईपीएल के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई हे. जिसमें जूही चावला की बेटी जान्हवी के साथ आर्यन भी नीलामी से पहले हुई ब्रीफिंग में केकेआर की टेबल पर बैठा हुआ नजर आया. आर्यन ओर जान्हवी के साथ जय मेहता, केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर, और टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर भी बैठे थे.

शाहरुख खान के बेटे आर्यन केकेआर टीम को शुरूआत से ही फॉलो कर रहे हैं. वे पहले सीजन से ही केकेआर के मैच देख रहे हैं. पिछले सीजन में भी वह पिता के साथ टीम का मैच देखते हुए यूएई के स्टेडियम में नजर आए थे. इससे पहले भी वह कई बार केकेआर के मैचों के दौरान स्टेडियम मैच देखते ते नजर आते रहे हैं. आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट से शेयर की गई तस्वीरों को देखे तो यह पहली बार होगा, जब आर्यन ऑक्शन टेबल पर बैठकर केकेआर के लिए खिलाड़ी चुनेंगे.

जूही की बेटी जान्हवी पहले भी ऑक्शन का हिस्सा रही हैं

दूसरी तरफ, जूही चावला की बेटी जान्हवी आईपीएल ऑक्शन के लिए अनुभवी हैं. वे कई बार ipl ऑक्शन के दौरान टीम की टेबल पर नजर आई है. केकेआर ने भी पहले अपने ट्विटर हैंडल से जान्हवी की तस्वीर शेयर करके उन्हें आईपीएल का सबसे युवा बोली लगाने वाला बताया हे. केकेआर ने ट्वीट किया ओर लिखा हे की “आईपीएल इतिहास की सबसे युवा बीडर वापस आ गई है.

Aryan Khan
                                                                                                                                                                       Photo : TV screen grab

जान्हवी ओर आर्यन की तस्वीर सामने आने के बाद ट्विटर पर वायरल होने लगी हे. एक फैन ने लिखा कि गजब! आर्यन खान भी ऑक्शन में मौजूद हैं. मुझे नहीं लगता कि इससे पहले वो कभी नीलामी में शामिल हुए हैं. एक और यूजर ने लिखा कि आईपीएल ऑक्शन में आर्यन का डेब्यू. नीलामी में केकेआर के पास पास 8 स्लॉट खाली हैं ओर खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 10.74 करोड़ रुपए हैं ओर केकेआर के

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) :

रिटेन प्लेयर्स : प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, ऑयन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, शुभमन गिल, टिम सिफर्ट, संदीप वॉरियर, दिनेश कार्तिक, वरुण चक्रवर्ती, अली खान, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, नीतिश राणा, शिवम मावी, सुनील नरेन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी

रिलीज प्लेयर्स : क्रिस ग्रीन, हैरी गुर्ने, सिद्धेश लाड, निखिल नायक, एम सिद्धार्थ, टॉम बैंटन.

बची हुई राशि : 10.75 करोड़ रुपये

उपलब्ध स्लॉट : 8, विदेशी : 2

Share This Article
Leave a comment