कन्हाई लाल हत्याकांड में पाकिस्तान कनेक्शन की आशंका : NIA

Newsvishesh
By Newsvishesh 13 Views
kanhaiya lal murder NIA (Image Source : ANI)

Kanhaiya Lal Murder Case: उदयपुर में हुए कन्हाई लाल हत्याकांड में पाकिस्तान कनेक्शन की आशंका सच साबित हुई. हत्या के 177 दिन बाद एनआईए ने विशेष अदालत में चार्जशीट पेश की है.

इस पूरे मामले को आतंकी मॉड्यूल माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि पूरे देश में दहशत फैलाने के मकसद से हत्या की गई है. इसलिए वीडियो भी बना लिया।

इस घटना में मुख्य आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद समेत 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है. जिसमें दो पाकिस्तानी भी शामिल हैं। एनआईए ने अपनी जांच के बाद कराची के रहने वाले दो आरोपियों को फंसाया है।

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हत्याकांड में दोनों पाकिस्तानी आरोपियों का क्या और क्या रोल था? ये दोनों युवक कई ग्रुप के एडमिन थे और भड़काऊ मैसेज भी भेज रहे थे। ये सभी आरोपी इन समूहों से जुड़े थे। दोनों फिलहाल एनआईए की गिरफ्त से बाहर हैं।

कन्हैयालाल के फेसबुक पोस्ट को लेकर आरोपी के मन में गुस्सा था.आरोपियों ने कट्टरपंथी होने के नाते हत्या का वीडियो बना लिया और पूरे भारत में आतंक फैलाने की मंशा से उसे वायरल कर दिया.

Share This Article
Leave a comment