Motera Cricket Stadium: दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, इस मामले में पिछड़ जाएगा मेलबर्न

Newsvishesh
By Newsvishesh 7 Views

IND Vs ENG 3rd Test Match: अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम narendra modi stadium में आज इंडिया और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जानेवाला  हे. इसके साथ मोटेरा स्टेडियम narendra modi stadium मेलबर्न को पछाड़कर दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनने का नया इतिहास रचेगा. मोटेरा स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार दर्शकों की क्षमता है ओर मेलबर्न में 1 लाख दर्शकों की क्षमता है.

वैसे तो 1982 में बना मोटेरा स्टेडियम narendra modi stadium. लेकिन 2016 के बाद इसे अद्यतन बनाने का काम किया गया. अब मोटेरा स्टेडियम narendra modi stadium दोबारा बनकर तैयार हुआ है. मोटेरा स्टेडियम को पूरी तरह से आधुनिक रूप से तैयार किया गया है. इस स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की जगह के अलावा चार ड्रैसिंग रुम और तीन प्रैक्टिस ग्राउंड हैं.

मोटेरा स्टेडियम narendra modi stadium की मुख्य विशषताएं

  • स्टेडियम 63 एकड़ में बना है ओर 1 लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है.

 

  • देश का ऐसा पहला स्टेडियम है जहां खास तरह की LED लाइट भी लगाई गई है.

 

  • स्टेडियम में चार ड्रैसिंग रुम और तीन प्रैक्टिस ग्राउंड हैं.

 

  • यहां खेलाड़ियो के लिए आउटडोर और इनडोर दोनों प्रैक्टिस की सुविधा है.

 

  • यहां का ड्रेनेज सिस्टम इतना आधुनिक है कि बारिश बंद होने के आधे घंटे बाद ही मैच शुरू हो सकता है.

 

मोटेरा स्टेडियम narendra modi stadium पर अब तक 12 टेस्ट खेले गए हैं ओर भारत को 12 में से 4 मैचों में जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा. 6 मैच ड्रॉ रहे हैं. इसके अलावा मोटेरा स्टेडियम मैदान narendra modi stadium पर खेले गए 16 वनडे में से भारत को 7 में जीत मिली है और 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

 

आपको यह भी बता दें कि 2016 में इस स्टेडियम को तोड़कर दोबारा बनाने में 750 से 800 करोड़ रुपये का खर्च आया है.

Source 

Share This Article
Leave a comment