अहमदाबाद: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम का उद्घाटन किया. Ind vs Eng  की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच आज मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले मोटेरा का ये स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें 1 लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है.

आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरेन रिजिजू, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, और बीसीसीआई सचिव जय शाह मौजूद रहे.अमित शाह ने कार्यक्रम मे संबोधित करते हुए कहा, ”आज भारत के खेल जगत का स्वर्णिम दिन है. आज भारत के राष्ट्रपति जी के कर-कमलों से लौह पुरुष भारत रत्न सरदार पटेल जी के नाम से जोड़कर एक बड़े स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भूमि पूजन हुआ है.”

 

अमित शाह ने आगे कहा, ”सरदार पटेल स्पोर्ट्स एंक्लेव में विश्व की सभी खेलों की व्यवस्था यहां होगी. देश और दुनिया के सभी खेलों के सभी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और रहने की व्यवस्था यहां होगी.” उन्होंने कहा, ”यहां तीन हजार बच्चों के एक साथ खेलने और रहने की व्यवस्था होगी.”

अमित शाह ने बताया, ”सरदार पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव, नरेन्द्र मोदी स्टेडियम और नारायणपुरा में बनने वाला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ये तीनों मिलाकर किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने वाले सभी खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की पूरी व्यवस्था एक ही शहर में एक ही स्थान पर होगी.” उन्होंने कहा, ”सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भी आज भूमि पूजन किया है. हमारे देश को जरूरत है कि हमारे देश के युवा अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में दिखाई दें और मेडल जीतें. मोदी जी ने इस स्पोर्ट्स एन्क्लेन को बनाकर इस क्षेत्र को बहुत बड़ा उपहार दिया है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here