OnePlus 10 Pro भारत में लॉन्च जल्द ही होगा क्योंकि कंपनी ने ट्विटर पर OnePlus 10 Pro को टीज करना शुरू कर दिया है. कंपनी टीज़र की एक सीरीज़ के ज़रिए

Image: OnePlus

को प्रमोट कर रही है, जो आने वाले फोन की फीचर्स को हाइलाइट करता है. OnePlus 10 Pro और OnePlus 10 स्मार्टफोन को इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किए थे. कंपनी वेबसाइट के अनुसार oneplus 10 pro launch date in india इस महीने के आखिर में हो सकता है.

 

OnePlus 10 Pro के टीज़र से पता चला है कि फोनमे OnePlus hasselblad camera होगा. आप को बता दें कि OnePlus 9 सीरीज़ पहला ऐसा था स्मार्टफोन था, जिसमें Oneplus hasselblad tuned camera हैसेलब्लैड ट्यून कैमरा दिया गया था, और ये काफी बड़ा अपग्रेड माना गया. टीज़र में ये भी सामने आया कि वनप्लस 10 प्रो वॉलकैनिक ब्लैक और इमेराल्ड फॉरेस्ट कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा.

 

भारत में Samsung Galaxy S22 Ultra, iQOO 9 Pro और iPhone 13 को टक्कर दे सकता है OnePlus 10 Pro. इसमें स्नैपड्रैगन 9 जेन 1 प्रोसेसर दिया जाएगा, और इस तरह ये वनप्लस का सबसे पावरफुल फोन कहलाएगा.

 

Oneplus 10 pro specifications and price in india की बात करे तो चीन में वनप्लस 10 प्रो की कीमत CNY ​​4,699 से शुरू होती है, जो लगभग 56,200 रुपये है. पिछले साल वनप्लस ने वनप्लस 9 प्रो को 64,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था. अगर हम इन अनुमानों पर चलते हैं, तो वनप्लस 10 प्रो की कीमत लगभग 60,000 रुपये हो सकती है.

 

OnePlus 10 Pro में 2K रेजोलूशन और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ  6.7-इंच का LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा. ये फोन 12GB की RAM और 512GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है.

 

OnePlus 10 Pro camera features

OnePlus 10 Pro में 48-मेगापिक्सल, 50-मेगापिक्सल और एक 8-मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा होगा. फोन में 32-मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा सेल्फी के लिए दिया जाएगा. OnePlus 10 Pro में 5000mAh की बैटरी 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W फास्ट वायरलेस चार्जिंग के साथ आ सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here