OnePlus 10T 5G On Amazon

OnePlus 10T 5G फोन को अभी प्री बुक कर सकते हैं, क्योकी की इस फोन की सेल एमेजॉन पर 6 अगस्त से शुरू होने वाली है। एमेजॉन पर इस फोन की कीमत 49,999 है. फोन को SBI  के कार्ड से खरीदने पर  4250 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. आइए जानते है OnePlus 10T 5G specifications के बारे मे.

OnePlus 10T 5G price in india
Image Credit: OnePlus via The Verge

Link For All Amazon Deal And Offer

 

OnePlus 10T 5G Storage

इस फोन मे 8gb Ram और 128 gb का स्टोरेज दिया गया हे.

 

OnePlus 10T 5G camera spesifications की बात करे तो इसमें 50 megapixel का मैन कैमरा रहेगा जिसमें sony IMX766 का सेंसर लगा होगा और दूसरा कैमरा 8 megapixel होगा. तीसरा कैमरा 2 megapixel हे जिसमे LED FLASH हे, और सेल्फी के लिए 16MP कैमरा दिया जाएगा।

 

OnePlus का ये फोन मूवी मोड, वीडियो HDR, वीडियो पोट्रेट, फोकस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स से लैस है. OnePlus 10T 5G Phone मे टिल्ट शिफ्ट मोड, पोट्रेट मोड, नाइटस्केप मोड, प्रो मोड  पैनोरमा, अल्ट्रा HDR, स्मार्ट सीन रिकॉगनिशन, लॉन्ग एक्सपोजर और ड्यूल वीडियो बनाने का ऑप्शन भी हे.

 

OnePlus 10T 5G DISPLAY

फोन में कॉर्नर गोरिल्ला ग्लास के साथ 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन है जिसमें AMOLED डिस्प्ले होगा. फोन में DISPLAY FINGERPRINT SENSOR लगा होगा. फोन के डिस्प्ले में इमेज शार्पनर, कलर एनहांसर, स्क्रीन कलर मोड , ऑटो ब्राइटनेस समेत कई स्मार्ट फीचर है.

 

OnePlus 10T 5G Bettery

फोन की बैटरी की बात करे तो इसमें 4800mAh की बैटरी लगी है जो 150w SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आती हे.

 

OnePlus 10T 5G OS

फोन में OxygenOS बेस्ट Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम है. फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 मोबाइल प्लेटफॉर्म प्रोसेसर है।

 

OnePlus 10T 5G. इस फोन को अभी प्री बुक कर सकते हैं. फोन को ब्लैक और ग्रीन के दो शेड में लॉन्च किया गया है. 

Amazon Offer On OnePlus 10T 5G (Jade Green, 8GB RAM, 128GB Storage)

 

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में Newsvishesh पुष्टि नहीं करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here