आप को कही आने जाने में गूगल मैप (Google Map) काफी मदद करता है. गूगल मैप (Google Map) की मदद से आप किसी भी नई जगह पर बिना किसी से पूछे और बिना भटके पहुंच जाते हैं. गूगल नेविगेशन (Google Navigation) फीचर से ये सब संभव हो पाता है. गूगल नेविगेशन (Google Navigation) चलाने के लिए ऑनलाइन (Online) होना जरूरी है मतलब आपके स्मार्टफोन (Smartphone) में इंटरनेट (Internet) का होना जरूरी है. बिना इसके मैप इस्तेमाल के बारे में आप सोच नहीं सकते, लेकिन गूगल मैप (Google Map) में एक ऐसा फीचर है जिससे आप इसे बिना इंटरनेट (ऑफलाइन) के भी यूज कर सकते हैं.

 

जानिए वो ट्रिक

आप अगर गूगल मैप को ऑफलाइन (Use Google Map Offline) यूज करना चाहते हैं तो आपको कुछ डेस्टिनेशन को सेव करके रखना होगा. इसका यूज आप बाद में ऑफलाइन होकर भी कर सकते हैं. यह बिल्कुल ऑनलाइन जैसा होगा. ऑफलाइन मैप आपके स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी में डाउनलोड होता है. लेकिन यह डेस्टिनेशन 15 दिन तक ही सेव रहता है. इसके बाद आपको इसे फिर से डाउनलोड करना होता है.

 

ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में गूगल ऐप खोलें.
  • अब ऊपर दाईं तरफ दिए हुए प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें
  • अब आपको ऑफलाइन मैप के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • अब इसके बाद सिलेक्ट योर ओन ऐप पर क्लिक करें. और वो लोकेशन ढूंढें जिसे सेव करना है. आप किसी लोकेशन को पिंच भी कर सकते हैं.
  • अब इस मैप को डाउनलोड कर लें.
  • आप जब कभी कहीं जाना चाहते हैं और ऑफलाइन हैं तो इस डाउनलोड ऐप पर आकर इसे यूज कर सकते हैं.
  • आप को एक बात का ध्यान रखना होगा कि एक तय समय के बाद यह डाउनलोड ऐप एक्सपायर होने लगेगा. ऐसे में आप को इसे फिर से डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगी.
  • जब आप सेव मैप पर जाएंगे तो अपडेट का ऑप्शन भी दिखाई देगा.

 

ये भी पढ़ें : Facebook Messenger में आए बेहद खास फीचर्स, जानें कैसे आपका काम हो जाएगा आसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here