Rainbow Python : आदमी की गोद में दिखा Colorful Rainbow Python, खूबसूरती देख हैरान रह गए लोग

Colorful Rainbow Python: सांप और अजगर के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. लेकिन उनके वीडियो तब और मजेदार हो जाते हैं जब वो किसी शख्स की गोद में या फिर उनके हाथों में रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स की गोद में इंद्रधनुषी अजगर (Rainbow Python)

नजर आ रहा है। इस वीडियो में वह शख्स उन्हें इतने प्यार से ले रहा है कि देखते ही बन रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jay Brewer (@jayprehistoricpets)

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने शेयर किया है. वीडियो में एक शख्स बेहद खूबसूरत दिखने वाले अजगर(Pythons)के साथ खेलता नजर आ रहा है. यह अजगर इंद्रधनुषी रंग(Colorful Rainbow Python) का होता है। बताया जा रहा है कि अजगर के शरीर को इंद्रधनुषी रंगों से सजाया गया था। इतना खूबसूरत अजगर कभी नहीं देखा होगा।

यह व्यक्ति एक अजगर को लेकर बैठा है और वह इस अजगर की खूबियों का वर्णन कर रहा है। और इस दौरान वह उससे जमकर अपने प्यार का इजहार करते हैं और वह पहले उसके गाल पर और फिर गर्दन पर ले लेता है। यह अजगर दिखने में बेहद खूबसूरत है क्योंकि इसके शरीर का रंग बेहद आकर्षक है।

हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोग कमेंट बॉक्स में शख्स को अलर्ट भी करते नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि इसके मुंह को इतना पास नहीं ले जाना चाहिए। जबकि इन सब बातों से अनभिज्ञ व्यक्ति उसके बारे में इस तरह बात कर रहा है जैसे अपनी संतान के गुण बता रहा हो। ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

Leave a Comment