अगर आप बजट फोन खरीदना चाहते हो तो Amazon Great Freedom Festival Sale चल रहा है जो 10 अगस्त तक चलेगा, जिसमे प्रीमयम रेंज से लेकर बजट फोन पर ऑफर्स और भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। आपको बताएंगे realme narzo 50i sprcification की डिटेल्स.

realme narzo 50i price in india

खास बात ये है की रियलमी नार्ज़ो 50i को सिर्फ 7,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. आइए जानते है realme narzo 50i price in india इस सेल में Realme Narzo 50i को बेस्ट ऑफर्स की तहत सिर्फ 5,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसका मतलब ये हुआ कि फोन 6 हज़ार से कम कीमत में घर ला सकते हैं. आइए जानते हैं realme narzo 50i sprcification के बारे में…

Realme Narzo 50i Display

इस फोन में 1600×720 Pixel Resolution के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया हे और डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7% हे. डिस्प्ले में 400 निट्सकी पिक ब्राइटनेस दिया गया हे।

 

Realme Narzo 50i Storage

कंपनीने दो वेरिएंट में फोन को लॉन्च किया है. फोन 2GB Ram + 32GB स्टोरेज और 4GB Ram + 64GB  स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

Realme Narzo 50i Processor की बात करें तो ये फोन 1.6GHz के ऑक्टा-कोर चिपसेट पर काम करता है.ओएस की बात करें तो कंपनी इस फोन में एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI Go Edition ऑफर कर रही है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.

Realme Narzo 50i Camera 

Realme के इस फोन मे LED Flash के साथ सिंगल कैमरा कैमरा दिया गया है. इसका कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और 4x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है. वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.

ये भी पढ़ें : 

Realme Narzo 50i Battery

फोन में पावर के लिए ultra saving mode और Reverse Charging Support के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here