Snooping Case Manish Sisodia
Snooping Case Manish Sisodia

Snooping Case : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(Deputy Chief Minister Manish Sisodia) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. गृह मंत्रालय ने जासूसी मामले(Espionage Case) में उनके खिलाफ कार्रवाई को मंजूरी दे दी है।

शराब नीति(Liquor Policy) से घिरी फीडबैक यूनिट(Feedback Unit) द्वारा जासूसी के आरोप में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कार्रवाई की अनुमति दे दी है. सीबीआई(CBI) ने हाल ही में दिल्ली सरकार की फीडबैक यूनिट(Feedback Unit) द्वारा जासूसी का आरोप लगाते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की अनुमति मांगी थी.

मनीष सिसोदिया पर 2015 में सरकारी अधिकारियों और भाजपा नेताओं की जासूसी करने का आरोप है। इस मामले में मनीष सिसोदिया ने कहा कि विरोधियों पर मुकदमा दर्ज करना कायरता की निशानी है. आम आदमी पार्टी जितनी ज्यादा तरक्की करेगी, हम उतने ही ज्यादा मुकदमों का सामना करेंगे।

सीबीआई ने इस मामले में उपराज्यपाल से मनीष सिसोदिया और अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा था। जिसे तत्कालीन एलजी विनय सक्सेना ने पहले ही मंजूरी दे दी थी।

Read More : Rahul Gandhi की बढ़ी मुश्किलें, Gujarat High Court ने सूरत ट्रायल कोर्ट को दिया मानहानि केस में तेजी लाने का आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here