देश में लगे लॉकडाउन के समय से ही बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं. इसी कार्यों के लिए सोशल मीडिया पर सोनू सूद की जमकर तारीफ भी होती है. ओर लॉकडाउन के बाद से ही लोग एक्टर सोनू सूद से अपनी परेशानिया शेयर कर रहे हैं और एक्टर भी उसकि तकलीफों का समाधान कर रहे हैं. हाल ही में सोनू सूद से एक शख्स ने गुहार लगाई थी कि उनके गांव में पानी नहीं आता, जिससे गाववालो को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है.

सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी इस तकलीफ का समाधान निकाला है. सोनू सूद (Sonu Sood) ने इस शख्स के गांव में हैंडपंप लगवाने का काम भी शुरू करवा दिया है. सोनू सूद ने अपने ट्वीट में एक वीडियो पोस्ट कर के लिखा है: “पानी की कमी अब से खत्म. आपके गांव में कुछ हैंडपंप लगवा रहा हूं. कभी आया तो पानी जरूर पिला देना.” सोनू सूद के इस सराहनीय कार्य से उनके ट्वीट पर फैन्स ने जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

सोनू सूद (Sonu Sood) को उस शख्स ने एक वीडियो शेयर कर ट्वीट किया था: “पानी की भारी मुसीबत है. इन गरीबों की भी सुन लो बेचारे पन्नी बीनकर गुजर बसर करते हैं, पिछले कई सालों से पानी को तरस रहे हैं, इनकी मदद करें. या तो हमको परमीशन दिला दो हम एक हैंड पंप तो लगवा ही देंगे.” इस ट्वीट को देख सोनू सूद ने फौरन गांव में हैंडपंप लगवाना शुरू कर दिया है. उनके इस नेक काम की खूब तारीफ हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here