Sony Linkbuds Launch: Sony इस बार कुछ यूनिक ईयरबड्स लेकर मार्केट में आया है. Sony ने अपने Primium Audio Segment मे ओपन रिंग डिजाइन वाले Sony Linkbuds लॉन्च किए है। कंपनी ने 360 रियलिटी ऑडियो के सपोर्ट के साथ earbuds मे 12mm के ड्राइवर दिया हे. ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 17.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा सोनी ने दावा किया है. आईए जानते हे Sony Linkbuds Specification and Features 

sony linkbuds india launch
Image source: Sony india

Sony Linkbuds Specifications

Sony Linkbuds मे रिंग ड्राइवर यूनिट में ऑडियो Clearity के लिए डायाफ्राम का सेंटर खुला हुआ रखा ही जिससे चारों ओर की आवाज़ों को साफ सुना जा सके. इससे आपको हमेशा पता रहेगा कि कही कोई आपको आवाज तो नहीं दे रहा है. 

Sony Linkbuds में आपको 12mm ओपन एंड ड्राइवर्स दिए गए है. इसमें बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए Sony के इंटीग्रेटेड प्रोसेसर V1 और DSEE भी दिए गए है. Sony Linkbuds में सटीक वॉयस पिकअप तकनीक दी गई है, जो एडवांस वॉयस सिग्नल प्रोसेसिंग करती है.

Best deal on Amazon 

एआई मशीन लर्निंग का उपयोग करके नॉइस रिडक्शन एल्गोरिथ्म (Noise Reduction Algorithm) को बनाया गया है। Sony ने 500 मिलियन से अधिक आवाज के सैंपल का उपयोग नॉइस को दबाने और आपकी आवाज को स्पष्ट रूप से निकालने के लिए किया है।

Vishesh Tech : 7 हज़ार रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ Infinix Smart 6 HD, जानिए Infinix Smart 6 HD specification

Sony Linkbuds Price in India 

Sony ने Linkbuds की प्राइस 19,999 रखी हे, ऑफर के तहत अमेजन पर 14,990 रुपये में खरीदा जा सकता हे. इस Linkbuds को आप www.ShopatSC.com पोर्टल से खरीद सकते हे. Sony Linkbuds को भारत के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर, सोनी रिटेल स्टोर्स (सोनी सेंटर और सोनी एक्सक्लूसिव) और कई ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर खरीददारी के लिए उपलब्ध हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here