Tanisha Suicide
Tanisha Suicide

Tunisha Suicide : अली बाबा, दास्तान-ए- काबुल फेम एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने शनिवार को शो के पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तुनिशा के आत्महत्या के चौंकाने वाले खुलासे सामने आने लगे हे. मिलती जानकारी के मुताबिक शो के स्टार शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को तुनिशाने शीजान खान के मेकअप रूम में ही फांसी लगा ली थी।

न्यूज एजेंसी एएनआई से मिलती खबर के अनुसार, एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के को-स्टार शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर वालिव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आईपीसी की धारा 306 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अभिनेता शीजान खान को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिसने ने जब दरवाजा तोड़ा तो तुनिशा शर्मा ने फांसी लगा ली थी। पुलिस अभिनेत्री की मौत की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से कर रही हे।

तुनिशा के करियर की बात करे तो, भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप, महाराजा रणजीत सिंह, चक्रवर्ती अशोक सम्राट और शेर ए पंजाब और वर्तमान समय में अली बाबा: दास्तान-ए- काबुल  सीरियल में काम कर है. फिल्मी सफर की बात करे तो दबंग-3, फितूर, कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह और बार बार देखो जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here