ट्विटर का सर्वर डाउन (Twitter Server Down) हो गया जिसकी वजह से ट्विटर यूजर्स (Twitter Users) को लॉगिन करने और यूज करने मे दिक्कत हो रही हे. ट्विटर के अलावा यूजर्स को इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक यूज (Facebook Users) करने मे दिक्कत आ रही हे. इस दौरान ट्विटरने कहा है कि कुछ लोग ट्विटर (Twitter) पर परेशानी का सामना कर रहे है और इसके लिए कंपनी को खेद है। हम जल्द से जल्द ठीक करने के प्रयास कर रहे हैं।

इससे पहले बुधवार की रात से ही ट्विटर यूजर्स को परेशानी हो रही थी. इसमें मैसेज भेजने, ट्वीट(Twitt) करने या अकाउंट्स को फॉलो करने में समस्या आ रही थी. कुछ यूजर्स को नए ट्वीट पोस्ट करने में पॉप-अप(Po Up) आता था, जिसमें लिखा था, “आप ट्वीट भेजने की दैनिक सीमा पार कर चुके हैं।” दूसरे कई यूजर्स को दूसरी तरह के पॉप अप मैसेज आते थे जिसके लिखा था, “हमें खेद है, हम आपका ट्वीट भेजने में सक्षम नहीं थे।”

आउटेज ट्रैकर डाउनडिटेक्टर(Outage Trackor Downditeckter) के मुताबिक, गुरुवार को सुबह तीन बजे के आसपास लोगों को ट्विटर पर परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा 805 लोगों ने सुबह 4 बजे ट्विटर पर आ रही परेशानी को रिपोर्ट किया। एप पर 43 फीसदी यूजर्स, वेबसाइट पर 25 फीसदी और सर्वर कनेक्शन से जुड़ी 12% रिपोर्ट मिली।

जबसे एलन मस्क ट्विटर(Twitter CEO Alen Muske) के सीईओ बने और उसके बाद अपने आधे से ज्यादा कर्मचारियों को निलंबित करने के बाद ट्विटर को कई तरह की तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here