UP Mein Ka Ba Song गाने पर सिंगर Neha Singh Rathore को पुलिस ने नोटिस भेजा है

Newsvishesh
By Newsvishesh 87 Views
भोजपुरी गायक व गीतकार नेहा सिंह राठौर का गाना यूपी में का बा | UP Mein Ka Ba Song ( Image Credits: Screen grab from YouTube video)

UP Mein Ka Ba Song : यूपी में काबा गाना गाकर(ka ba song bihar) सरकार पर व्यंग्य करने वाली सिंगर नेहा राठौर(Neha Singh Rathore)को कानपुर देहात पुलिस ने नोटिस जारी किया है.

कानपुर देहात में एक झोपड़ी पर बुलडोजर चलने की कार्रवाई की गई। जिसमें आग में झुलसने से मां-बेटी की मौत हो गई। कानपुर देहात की अकबरपुर पुलिस ने इस मामले में प्रशासन और यूपी सरकार पर व्यंग्य करते हुए यूपी में काबा गाने वाली सिंगर नेहा सिंह राठौर(Neha Singh Rathore)को नोटिस भेजा है.

इस नोटिस में नेहा से 3 दिन में 7 सवालों के जवाब मांगे गए हैं। पुलिस का दावा है कि नेहा के गाने से समाज का माहौल खराब हो रहा है. नोटिस में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई का भी जिक्र है। नेहा ने कहा कि वह कानूनी सलाह लेने के बाद ही इन सवालों का जवाब देंगी।

यूपी में का बा सीजन-2 गाने में नेहा ने घटना पर एक गाने के जरिए बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा।

Read More : Manish Sisodia की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, जासूसी मामले में गृह मंत्रालय ने दी कार्यवाही को मंजूरी

Share This Article
Leave a comment