JDU के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। सीवान में एक डांसर के साथ डांस करते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में जदयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह भोजपुरी गाने ‘दारू बजारू हा चढ़ जला हो’ पर जोरदार डांस करते नजर आ रहे हैं. यह वायरल वीडियो एक जनवरी की रात का बताया जा रहा है।
#WATCH: Former #JDU MLA #ShyamBahadurSingh shakes a leg to #Bhojpuri songs with female dancer, video goes viral#MLA #Viral #Viralnow #Trending #TrendingNow #News pic.twitter.com/rnijedj6LS
— Free Press Journal (@fpjindia) January 11, 2023
श्याम बहादुर सिंह 59 साल के हैं। नए साल पर सीवान के जीबी नगर के तरवारा थाना क्षेत्र के बाजार में बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया। जहां अतिथि के रूप में पहुंचे बड़रिया विधानसभा के जदयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह के जन्मदिन कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया.
आर्केस्ट्रा शुरू होते ही पूर्व विधायक खुद को रोक नहीं पाए। वह सीधे मंच पर पहुंचे और डांसर को एंगेज किया।स्टेज के नीचे दर्शक पूर्व विधायक की तस्वीर मोबाइल कैमरे में कैद करते नजर आए।
इस बार एक नर्तकी के साथ बहादुर सिंह का वीडियो सामने आने के बाद उनके क्षेत्र में उनके नाम की चर्चा तेज हो गई है. वैसे ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बार श्याम बहादुर सिंह अपने अलग-अलग करतूतों के चलते चर्चाओं में रह चुके हैं.