इंडिया का पहला 50 मेगापिक्सल दो सेल्फी कैमरे वाला Vivo V23 5G का शानदार फोन, जानें vivo v23 5g specifications and price in india

Newsvishesh
By Newsvishesh 5 Views

अगर आप कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर स्मार्टफोन के बहोत सारी ऑफर्स आई है. यहां पर ग्राहक को फोन पर कई तरह का डिस्काउंट दिया जा रहा है. भारत के पहले कलर बदलने वाले फोन Vivo V23 5G को काफी कम कीमत में फ्लिपकार्ट(Flipkart) पर उपलब्ध कराया जा रहा है. फ्लिपकार्ट(Flipkart) पर इस फोन पर खरीदने पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो कि HDFC बैंक कार्ड के ज़रिए मिलेगा.

8GB+128GB स्टोरेज के Vivo V23 5G फोन को 29,990 रुपये के शुरुआती कीमत में फ्लिपकार्ट(Flipkart) उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा ये 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में भी आता है. कंपनी का दावा है कि Vivo V23 5G फोन के बैक पैनल पर UV किरणें पड़ती हैं, जिससे ये फोन कलर बदल लेते हैं. आइए जानते हैं vivo v23 5g specifications

vivo v23 5g specifications की बात करे तो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ इस में 6.44 इंच का फुल H D डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन की स्क्रीन फ्लैट है, और ये vivo v23 5g wide notch के साथ आता है. ये फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ट फनटच पर काम करता है. इसमें मीडियाटेक mediatek dimensity 920 soc मिलता है. भारत में vivo v23 5g पहला 50 मेगापिक्सल डुअल सेल्फी कैमरा वाला फोन है.

vivo v23 5g 64 megapixel का रियर कैमरा, और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल+ 8 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप दिया गया है.

Image Credit: Vivo

vivo v23 5g फोन में 4200mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. कंपनी का कहना है कि ये 30 मिनट में 65% तक चार्ज हो जाता है और एक घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है.

Share This Article
Leave a comment