woman ip
woman ip

क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आनन-फानन में महिला आईपीएल(WOMEN IPL) की तैयारी शुरू कर दी है. फरवरी में नीलामी हो सकती है। बीसीसीआई भारत में आईपीएल की लोकप्रियता को देखते हुए डब्ल्यूआईपीएल(WIPL)की तैयारी कर रहा है। डब्ल्यूआईपीएल(WIPL) में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए फरवरी में नीलामी हो सकती है।

महिला आईपीएल 2023(WOMEN IPL 2023) नीलामी के बारे में बीसीसीआई(BCCI) खिलाड़ियों को सूचित करने के लिए सभी राज्यों को सूचना भी भेज दी गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टूर्नामेंट के लिए नीलामी छह फरवरी को हो सकती है.

खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 26 जनवरी को शाम 5 बजे तक पंजीकरण कराने को भी कहा गया है। खिलाड़ियों को भेजे गए पेपर में ‘महिला आईपीएल’ की जगह ‘महिला टी20(WOMEN T20 CHALLENGE) कहा गया है क्योंकि टूर्नामेंट के नाम से जाने की संभावना है। यह सीरीज मार्च में महाराष्ट्र में शुरू हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here