Xiaomi रेडमी K50i खरीदने वाले यूज़र्स के लिए खुश लाई हे,  थोड़े दिन पहले ही Xiaomi ने K50i लॉन्च किया था. अब कंपनी ने K50i खरीदने वाले यूज़र्स को स्मार्ट स्पीकर मुफ्त में देने का एलान किया है। इस स्मार्ट स्पीकर की कीमत जान के आप चौक जायेंगे. कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुए इस स्पीकर की कीमत 4999 रुपए हे। जहा रेडमी K50i लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत 30,000 रुपये है. इस ऑफर का लाभ Mi. com और ऑफलाइन ले सकते हे।  

Image source: Xiaomi

Redmi K50i 5G में 1080 x 2460 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.6 का IPS LCD FH+ डिसप्ले दिया गया है। इसका डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट और 270Hz के टच सेंपलिंग रेट के साथ आता हे.

ये भी पढ़ें- 

फोन में 256GB का स्टोरेज और 8GB का रैम दिया गया हे। चिपसेट की बात करें तो फोन मे मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 दिया है। 

Redmi K50i 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का micro सेंसर दिया है।

ये भी पढ़ें- 

Redmi K50i Bettery की बात करे तो इस फोन मे 5080mAh की बैटरी दी गई है और 67w का fast charging support भी मिलता हे। liquid cooling technology 2.0 के साथ thermal menegmnet के लिए 7 लेयर ग्रेफाइट और वेपर चैंबर है. 

इस फोन को 2 साल का सिस्टम अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट देने की बात कही गई है. इस फोन मे डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के डुअल स्पीकर आते ही और 3.5mm का हेडफोन जैक भी शामिल है।

 

6GB RAM और 128GB स्टोरेज के मॉडल की कीमत 25,999 रुपये और 8GB और 256GB स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है। ये फ़ोन स्टील्थ ब्लैक, फैंटम ब्लू और क्विक सिल्वर कलर वेरिएंट में आते हे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here