6 अगस्त से अमेजनने अपने ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल का annoucemnet कर दिया है जिसका आखरी दिन 10 अगस्त है। Amazon Great Freedom Festival Sale मे हर बार की तरह इस बार भी अलग अलग कैटेगरी में कई प्रॉडकस पर भारी डिस्काउंट और ऑफर दिए जायेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक कई नए इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, टीवी और फ़ोन भी लॉन्च किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें-
एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon Great Freedom Festival Sale में नए फोन लॉन्च होने वाले है जिसमे से 3 अगस्त को iQOO 9T
इस सेल में कार्ड डिस्काउंट और एक्सचेंज के साथ Redmi K50i 5G को दूसरी बार उपलब्ध किया जाएगा और इस फोन को 20,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इस सेल में samsung galaxy M13, Tecno Camon 19 Neo, iQOO Neo 6 5G और दूसरे फोन को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Amazon Great Freedom Festival Sale मे मोबाइल के साथ साथ होम डिवाइसीस जैसे कि किंडल (Kindel), Amazon Alexa और फायर स्टिक पर 45% तक की छूट मिलेगी. इसके अलावा Amazon sale मे लैपटॉप और नोटबुक पर 40,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकेंगे.
SBI कार्ड पर भारी डिस्काउंट
मिली जानकारी के मुताबिक SBI कार्ड में इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा दूसरी ओर पहेली बार खरीदारी करने पर 10% का कैशबैक मिलेगा. Amazon Great Freedom Festival Sale 10 अगस्त तक ही चलेगा.