Kareena Kapoor के कजिन Arman Jain मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे, ED ईडी ने दूसरी बार भेजा समन

Newsvishesh
By Newsvishesh 85 Views

नई दिल्ली. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के कजिन भाई अरमान जैन (Armaan Jain) 175 करोड़ रुपए के टॉप सिक्योरिटी ग्रुप के मनी लॉन्ड्रिंग केस के मामलेमे में कई दिनों सुर्खियों में बने हैं. विहाग सार्निक के साथ उनके कथित संबंधों की वजह से उनका नाम इस केस में सामने आ रहा है. ताजा खबरों की माने तो (ईडी) प्रवर्तन निदेशालय ने अरमान को दूसरी बार समन किया है. इससे पहले 11 फरवरी को भी अरमान को प्रवर्तन निदेशालयने समन भेजा था, लेकिन अपने निजी कारणों का हवाला देकर प्रवर्तन निदेशालय के सामने उपस्थित नहीं हुए थे.

ANI के ट्वीट के मुताबिक, अरमान को कल ईडी के सामने पेश होने के लिए बुलाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब अरमान जैन (Armaan Jain) के मामा राजीव कपूर (Rajeev Kapoor) का निधन हुआ था, तब ईडी ने अरमान के घर पर छापेमारी की थी. ईडी की छापेमारी के दौरान ईडी को निजी फर्म से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में अरमान जैन के लिंक के कुछ सबूत मिले थे. रिपोर्ट अनुशार , ईडी ने कई घंटों तक घर में तलाशी की थी और तलाशी खत्म होने के बाद अरमानको अपने मामा के अंतिम संस्कार के लिए जाने की अनुमति दी थी.

Armaan Malik

अरमान, ऋषि कपूर (Rishi Kappor), रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) और राजीव कपूर(Rajeev Kapoor)  की बहन रीमा जैन (Reema Jain) के बेटे हैं. अरमान राज कपूर ने नाती हैं. अरमान की फिल्मी सफर की बात करे तो 2014 में ‘लेकर हम दीवाना दिल’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. अरमान जैन की शादी अनीशा मल्होत्रा से हुई है. बताया जा रहा है कि शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक के बेटे विहंग के साथ संबधो के कारण इस मामले में अरमान जैन नाम सामने आया है. ईडी इस मामले अरमान जैन से पहले कई और भी लोगों से पूछताछ कर चुकी है. प्रताप सरनाइक से भी इस मामले में ईडीने पूछताछ की है.

Share This Article
Leave a comment