ब्रिटेन में भयानक महंगाई(Britain Inflation)की मार से लोगों की हालत बद से बदतर हो गई है। लोगों को खाने के लिए फूड बैंक(Food Bank) पर निर्भर रहना पड़ता है।

ब्रिटेन में हालात ऐसे हो गए हैं कि आम लोगों के साथ-साथ शिक्षकों, स्वास्थ्य कर्मियों और पेंशनभोगियों को भी फूड बैंक(Food Bank) पर निर्भर रहना पड़ रहा है. दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 में लोगों ने सबसे ज्यादा मदद फूड बैंक से मांगी।

ब्रिटेन में लगभग 154 संगठन फूड बैंक चलाते हैं, जो लोगों को मुफ्त भोजन वितरित करते हैं। फूड बैंक चलाने वाली 85 संस्थाओं की एक रिपोर्ट के मुताबिक जैसे-जैसे खाना मांगने वालों की संख्या बढ़ती गई उन्होंने खाना कम कर दिया और भीख मांगने आए लोगों को वापस कर दिया।

महंगाई के कारण लोगों की क्रय शक्ति भी प्रभावित हुई है। जिसके चलते पिछले कुछ समय से लोग हड़ताल पर हैं। आम लोग अनाज खरीदने में असमर्थ होते जा रहे हैं। महंगाई बढ़ने से लोगों में सरकार के खिलाफ रोष है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here