फेसबुक ने facebook messenger में एक नया फीचर ऐड किया हे. इस फीचर में facebook यूजर्स को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (end-to-end encryption), मैसेज रिएक्शन (message reaction), स्क्रीनशॉट डिटेक्शन (screenshot detection), टाइपिंग इंडिकेटर्स (typing detectors) जैसी सुविधाएं शामिल की गईं हैं.
पिछले साल ही फेसबुक ने अपना नाम बदल के Meta कर लिया है. 2016 में facebook messenger पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन चैटिंग का ऑप्शन जोड़ा गया था, उस वक्त इसे Facebook Messenger के नाम से जानते थे. इस पर अब से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन चैटिंग का फीचर सभी के लिए उपलब्ध है.
द वर्ज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अब कई चीजें बदल गई हैं, परंतु वैकल्पिक सुविधा सभी के लिए उपलब्ध है. Facebook के यूजर्स सिर्फ end-to-end encrypted टेक्स्ट मैसेज ही नहीं, बल्कि ग्रुप चैट और कॉल्स भी कर सकते हैं. एंड-टू-एंड एन्क्रिप्डेट फीचर को डिफॉल्ट रूप से लागू करने पर मेटा (Meta) विचार कर रहा है, लेकिन ये अगले साल की शुरुआत तक नहीं हो पाएगा.
यह भी पढ़े : पाकिस्तानी कलाकार ने बॉलीवुड के गाने पर बजाई गजब की धुन, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
Facebook Messanger पर अभी भी आपको दो ऑप्शन मिलते हैं, जिसकी मदद से यूजर्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग या कॉल कर सकते हैं. यूजर्स इस पर वैनिश मोड यार सीक्रेट कन्वर्सेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. यूजर्स को वैनिश मोड इस्तेमाल करने के लिए मौजूदा चैट में स्वाइप करना होगा.
यूजर्स को इस मोड में भेजे मैसेज चैट विंडो बंद करने पर अपने आप गायब हो जाता है. दूसरी तरफ सीक्रेट कन्वर्सेशन के लिए यूजर्स को लॉक आइकन ऑन करना होता है.
दूसरे फीचर्स भी किए गए ऐड
इन फीचर्स को पूरी तरह से रोलआउट करने के अलावा मैसेंजर पर कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं. अब यूजर्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट्स में stickers, GIFs और Replay के लिए लॉन्ग प्रेस का इस्तेमाल कर सकेंगे.
इसके साथ ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट को एक वेरिफाइड बैज भी मिलेगा, जिससे यूजर्स को फेक अकाउंट (fake account) और ऑथेंटिक अकाउंट के बीच अंतर करने में मदद मिलेगी. आने वाले समय में ये फीचर मैसेंजर पर रोल आउट कर दिए जाएंगे.
मैसेज रिएक्शन फीचर (message reaction) और स्क्रीनशॉट डिटेक्शन फीचर (screenshot detection featurese) खास फीचर्स हैं, जिनका लंबे समय से वॉट्सऐप यूजर्स इंतजार कर रहे थे. हालांकि, अब जब फेसबुक ने मैसेंजर के लिए फीचर्स उपलब्ध करा दिए हैं, तो जल्द ही WhatsApp पर भी इन्हें पेश किया जा सकता है.