Facebook पर लॉन्च हुए नए हुए फिचर्स : अब आप भी Facebok पर बना सकेंगे Instagram की तरह 90 सेकेंड तक की रील्स 

Newsvishesh
By Newsvishesh 2 Views
Facebook Reels New Feature (Image Credit: Pexels)

अपने यूजर्स के लिए सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक एक नई अपडेट लेकर आई हे। अब आप Facebook पर 90 सेकंड का Facebook रील्स अपलोड कर सकेंगे। पहले केवल 60 सेकेंड तक की रील्स को अपलोड करने की सुविधा थी। इस फीचर्स को कंपनी मेटा (Meta) ने क्रिएटिव एक्सप्रेशन (Creative Expression) के नाम से लॉन्च किया है। इस फीचर्स की मदद से क्रिएटर अब इंस्टाग्राम की तरह अपनी मेमोरी से आसानी से “रेडी-मेड” रील भी बना सकते हैं।

Facebook भी Instagram की तरह काम करेगा

मेटा कंपनी ने अपनी पेरेंट कंपनी फेसबुक पर अपने मेटा फॉर क्रिएटर्स(Meta For Creators) अकाउंट से यह घोषणा करतें कहा की क्रिएटर अब अपनी मेमोरी से आसानी से रेडी-मेड रील भी बना सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे वे इंस्टाग्राम पर कर सकते हैं।

Facebook Reels कैसे बनाए?

इंस्टाग्राम की तरह फेसबुक पर रील बनाने के लिए आपको को अपने फोन पर फेसबुक एप पर रूम्स, ग्रुप और लाइव सेक्शन जैसे ऑप्शन मिलते हैं। अब Reel पर क्लिक करें और रील बनाना शुरू करे। इसके अलावा आप स्टोरेज या गैलरी से पहले से बने विडियोज को एड भी कर सकते हैं। आपको बतादे की आप अपलोडेड रील को अपने फोन के स्टोरेज में डाउनलोड भी कर सकते हे। रील में  म्यूजिक एड करने के लिए म्यूजिक आइकन पर क्लिक करके वीडियो में म्यूजिक लगा लें और डिस्क्रिप्शन लिखकर इसे शेयर कर दें।

Share This Article
Leave a comment