Gauahar Khan के पिता,अस्पताल में भर्ती हैं तीन रातों से सोईं नहीं एक्ट्रेस

टीवी एक्ट्रेस गौहर खान के पिता जाफर खान पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. गौहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेल्फी शेयर की है ओर सेल्फी में वह सफेद रंग का मास्क पहने और सीट बेल्ट बांधकर कार में बैठी हैं. गौहर ने इस सेल्फी में लिखा है,”बिना सोए तीसरी रात.” यानी गौहर तीन रात से सोई नहीं हैं.

गौहर खानने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए अपने पिता के बीमार होने की जानकारी दी थी. गौहरके पिता जाफर खान का स्वास्थ्य खराब चल रहा है, इसके कारण से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस इंस्टा स्टोरी में भी उन्होंने मास्क पहना हुआ है और उनके चेहर पर थोड़ी परेशानी भी दिख रही है 

Photo : instagram/GauharKhan

अपने फैंस को पिता के लिए दुआओं की अपील

सेल्फी जरिए गौहर ने अपने फैंस को उनके पिता के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा. गौहरने अपनी स्टोरी मे लिखा की,”अपनी दुआओं में मेरे पिता को याद रखना.” कुछ देर बाद गौहरने दूसरी पोस्ट की ओर उस तस्वीर में उनके इन-लॉज इस्माइल दरबार और फरजाना शेख दिखाई दे रहे हैं. अस्पताल के बाहर ये दोनों खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.

Leave a Comment