आज Flipkart पर पहली बार रियलमी वॉच 3 (Realme Watch 3) की सेल की जाएगी. आप इस वॉच को ऑफलाइन स्टोर से और realme की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकेंगे।
Realme Watch 3 Price कंपनीने 3,499 रूपये रखी हे, लेकिन इसे अभी 2,999 की इंट्रोडक्ट्री कीमत के तहत खरीद सकते है। फ्लिपकार्ट एक्सि बैंक कार्ड ( Flipkart Axis Bank card ) का इस्तेमाल Realme Watch 3 को खरीदने में करते हैं तो 5% का कैशबैक भी दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-धांसू Trick: Telegram के ज़रिए किसी भी फोटो का Background हटा सकते हैं आप, ये है तरीका
Realme Watch 3 Configuration
इसमें 240×286 रिजॉल्यूशन के साथ 1.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और साथ डिसप्ले में 500 नीट्स की ब्राइटनेस मिलती हे।रियलमी वॉच 3 में ब्लूटूथ कॉलिंग भी मिलती है, जिससे यूजर्स सीधे वॉच डेडिकेटिड स्पीकर और माइक्रोफोन के ज़रिए से कॉल पर बात करने की सुविधा मिलती है.
वॉच रियलमी लिंक ऐप के जरिए एंड्रॉयड और आईओएस दोनों स्मार्टफोन के साथ कम्पेटिबल है. वॉच में स्पोर्ट्स नेविगेशन के लिए एक साईड माउंटेड बटन मिलता हे और 110 से ज्यादा वॉच फेस मिलता हे जिसे iOS या Android smartphone में app के जरिए पेयर कर सकते हे.
Realme Watch 3 मे पावर के लिए 340mAh बैटरी दी गई है। 340mAh की बैटरी लगभग सात दिन तक चल सकती है।Realme Watch 3 110 से ज़्यादा फिटनेस मोड को सपोर्ट मिलता है. इसमें SpO2 मॉनिटरिंग और हार्ट रेट ट्रैकिंग के साथ-साथ स्ट्रेस, स्टेप और स्लीप ट्रैकिंग को स्पोर्ट करता है.
ये भी पढ़ें-