IND Vs ENG Chennai Test Live Cricket Score Updates: चेन्नई के चेपक मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच में आज दूसरे दिन का खेल होगा. भारतने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 300 रन बनाए. पहले दिन के खेल के अंत होने तक रिषभ पंत 33 रन बनाकर notout रहे.
पहले दिन टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने शतक किया. रोहित शर्मा ने 161 रन बनाकर टीम इंडिया को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला. रहाणे ने भी रोहित शर्मा को अच्छा साथ दिया रहाणे 67 रन की पारी खेली.
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. शुभमन गिल जीरो पर पवेलियन लौट गए. बाद मे पुजारा और रोहित शर्मा के बीच 85 रन की पार्टनरशिप हुई.
लीच ने पुजारा को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. मोईन अली की शानदार गेंद पर विराट कोहली बिना खाता खोले ही बोल्ड होकर आउट हो गए.
भारतने 86 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे.बाद मे रहाणे और रोहित शर्मा के बीच चौथे विकेट के लिए 162 रन की पार्टनरशिप हुई. आखिरी सेशन में इंग्लैंड वापसी करने में कामयाब रहा और उसने तीन विकेट चटकाएं. इंग्लैंड की टीम से मोईन अली और लीच को दो-दो विकेट मिले. स्टोन और रूट एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहा.
इंग्लैंड ने पहला टेस्ट जीतकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है. भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह निश्चित करनी है तो है जीत दर्ज करना बेहद आवश्यक है.