अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडिया और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 मार्च से खेला जाना है. चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच दो दिन में खत्म हो गया था. इसकी वजह से इस मैदान की पिच निशाने पर है. ओर इसी कारण आखिरी टेस्ट में पिच में बड़ा बदलाव हो सकता है. मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के मददगार होगी और बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है.

दरअसल सीरीज के पिछले दोनों टेस्ट मैचों की पिच को लेकर काफी सवाल उठे हैं. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच दो दिन में खत्म होने की वजह से आईसीसी की कार्रवाई का खतरा भी मंडरा रहा है. इस वजह से माना जा रहा है कि बीसीसीआई आखिरी टेस्ट की पिच को बल्लेबाजी के लिए मददगार बनाएगा. इसके फायदे स्वरूप आईसीसी से गंभीर सजा मिलने की आशंका भी कम हो जाएगी.

भारत चार टेस्ट की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है. भारत को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए लार्ड्स में 18-22 जून तक होने वाले अंतिम टेस्ट को ड्रॉ कराना होगा. घरेलू टीम पिच को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती.इसी लिए स्पिन की अनुकूल पिच की संभावना कम है.

इंडियन प्लेइंग 11 में होगा बदलाव

”अच्छी पिच की उम्मीद है जो ठोस रहेगी और समान उछाल मिलेगा ऐसा बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा हे. यह टेस्ट मैच पारंपरिक लाल गेंद का मैच होगा ओर पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होगी इसलिए यह टेस्ट मैच में काफी बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है.

यह भी पढ़े : Ravichandran Ashwin के नाम दो बड़े कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने चौथे भारतीय

चौथे टेस्ट में टीम इंडिया में बदलाव के तौर पर तीन स्पिनर्स का खेला जाना तय है. आखिरी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं होंगे. मोहम्मद सिराज या फिर उमेश यादव बुमराह के स्थान पर किसी एक गेंदबाज को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here