Kankaria Carnival की शुरूआत लेकिन कोरोना के चलते कार्निवाल अब रात 9 बजे तक ही चलेगा

Newsvishesh
By Newsvishesh 110 Views
Kankaria Carnival 2023

चीन सहित कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए रविवार शाम अहमदाबाद में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा कांकरिया लेक(Kankaria Lake) कांकरिया कार्निवल 2022(Kankaria Carnival) का उद्घाटन किया गया.

Kankaria Carnival
kankaria carnival 2022

जहां 31 दिसंबर तक कांकरिया कार्निवल में लाखों लोगों के आने की उम्मीद है, वहीं कांकरिया कार्निवल (Kankaria Carnival) के समय में बदलाव किया गया है।

Kankariya
kankaria carnival 2023

अब से कार्निवाल शाम छह बजे से रात नौ बजे तक ही चलेगा। पहले कार्निवाल के सभी कार्यक्रम शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक होने थे, लेकिन आज से कार्निवाल के समय में बदलाव किया गया है.

Kankaria Carnival Timming
Kankaria Carnival Timming

कार्निवल 2022 रविवार से अहमदाबाद के कांकरिया (Kankaria) में शुरू हो गया है। शाम करीब सवा सात बजे मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कांकरिया(Kankaria) पहुंचे । इस दौरान मुख्यमंत्री का स्वागत ऋषिकुमार ने मंत्रोच्चारण से किया।

Kankaria Carnival 2023
Kankaria Carnival 2023

साथ ही नगर निगम के पदाधिकारियों और आयुक्तों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का स्वागत किया. उसके बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा कोरोना के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए इस भव्य कांकरिया कार्निवल 2022 का शुभारंभ किया गया है.

तत्पश्चात कांकरिया कार्निवाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत हुई। मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।

कांकरिया कार्निवल 2022 के शुभारंभ के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पावागढ़ (Pawagadh) के चंपानेर में होने वाले पंचमहोत्सव 2022 का भी वर्चुअली उद्घाटन किया.

Share This Article
Leave a comment