बढ़ती तेल कीमतों के विरोध में ममता बनर्जी ने निकाली ई-बाइक रैली, गले में लटकाया पोस्टर

Newsvishesh
By Newsvishesh 73 Views

 

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल मे गुरुवार को ई-बाइक रैली निकाली. कोलकाता के मेयर ओर राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम इलैक्ट्रिक स्कूटर चला रहे थे. उनके पीछे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गले में पोस्टर लटका कर बैठी हुई थी.

Mamata Banerjee
source : ani

यह बाइक रैली हरीश चटर्जी स्ट्रीट से लेकर राज्य के सचिवालय नबन्ना तक निकाली गई. ममताने वहां पहुंचने के बाद बढ़ती कीमतों को लेकर केन्द्र पर जमकर हल्ला बोला. ममता ने कहा कि बढ़ती तेल की कीमतों के चलते देश पीछे जा रहे हैं, इसके लिए पीएम मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह ज़िम्मेदार हैं.

 

Share This Article
Leave a comment