अलग अलग भाषाओ में धूम मचाने कई फिल्में इस हफ्ते रिलीज होने वाली हैं। इस हफ्ते हिंदी, गुजराती, मलयालम, मराठी, तमिल, कन्नड़ के साथ अन्य भाषाओं की कई बेहतरीन फिल्में सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली हे. आईए जानते है कौनसी फिल्मे हे जो रिलीज होने वाली हे।
हिंदी भाषा में रिलीज होनेवाली फिल्में
इस हफ्ते हिंदी भाषा में दो फिल्मे रिलीज होने वाली हे। पहली फिल्म एक्शन फैमिली ड्रामा ‘शहजादा’ जिसके कार्तिक एक नए अंदाज में दिखेंगे. यह तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन की हिट फिल्म अलावैकुंठपुरमुलु का रीमेक है। इस फिल्म में कार्तिक के साथ कृति, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय, परेश रावल किरदार कर रहे हे। दूसरी तरफ अभिनेता मानव सोहल और अभिनेत्री श्रावणी गोस्वामी अभिनीत ‘मैं राज कपूर हो गया’ फिल्म रिलीज हो रही है.
तेलुगू में कौनसी फिल्म होगी रीलीज
इस हफ्ते तेलुगू भाषा में तीन फिल्मे रिलीज़ होगी। तेलुगू भाषा में रिलीज़ होने वाली पहेली फिल्म हे ‘विनारो भाग्यामू विष्णु कथा’ और दूसरी फिल्मे हे ‘श्रीदेवी शोबन बाबू, यह दोनो फिल्म एक साथ रिलीज होंगी। तीसरी फिल्म अभिनेता धनुष तेलुगू फिल्म ‘सर’ से तेलुगु फिल्म में अपना डेब्यू करने जा रहे है।
तमिल और पंजाबी में रीलीज होने वाली फिल्मे
इस हफ्ते तमिल में भी एक फिल्म ‘बकासुरन’। वहीं, पंजाबी में एक फिल्म ‘गोल गप्पे’ रिलीज होगी।
गुजराती और मराठी में रिलीज़ होने वाली फिल्मे
गुजराती भाषा में इस हफ्ते दो फिल्मे रीलीज होने वाली हे, एक हे ‘ गोटी सोडा’ और दूसरी फिल्मे हे ‘ आगंतुक’ यह दो फिल्मे रीलीज होने जा रही हे। इस हफ्ते मराठी भाषी फिल्म ‘तर्री’ और ‘घोडा’ रिलीज होने जा रही हैं।
मलयालम में रिलीज होनेवाली फिल्में
मलयालम भाषा की बात करें तो इसमें चार फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इनमें ‘क्रिस्टी’, ‘एन्किलम चंद्रिके’, ‘डिअर वाप्पी’ और ‘प्राणाया विलासम’ फिल्में शामिल हैं।
कन्नड़ भाषा में रीलीज होनेवाली फिल्मे
कन्नड़ भाषा में इस हफ्ते 6 फिल्में रिलीज़ होने जा रही है. इनमें फिल्म ‘डोड्डाहट्टी बोरेगोव्ड़ा’, ‘लाव्बर्ड्स’, ‘एसएलवी-सीरी लम्बोदरा विवाह’, ‘चाओस’ और ‘ओंडोले लव स्टोरी’ फिल्में शामिल हैं, जो एक साथ रिलीज होंगी।