80W SuperVOOC चार्जिंग वाले OnePlus 10 Pro को पहली बार ऑफर के साथ खरीदें, Buds Pro भी सेल में…

Newsvishesh
By Newsvishesh 40 Views

oneplus 10 pro specifications and price in india : आज पहली बार भारत में OnePlus 10 Pro को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. OnePlus 10 Pro फ्लैगशिप फोन को पिछले हफ्ते 31 मार्च को लॉन्च किया गया था. इस फोन मे 120Hz डिस्प्ले के 6.7 इंच QHD+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले दी गई है. भारतमे OnePlus 10 Pro के बेस वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये है, जिसमे 8GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है. वहीं इसके 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 71,999 रुपये है. Emerald forest और Volcanic black कलर ऑप्शन के साथ OnePlus का ये फोन आता है. इस फोन का सेल OnePlus स्टोर और अमेज़न पर शुरू होगा.

 

OnePlus 10 Pro अलावा OnePlus Bullets Wireless Z2 भी सेल में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसकी कीमत 1,999 रुपये और OnePlus Buds Pro रेडिएंट सिल्वर की कीमत 9,990 रुपये है.

 

oneplus 10 pro specifications

OnePlus 10 Pro फोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC से लैस है. इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए है. जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है. ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन यानी ओआईएस (OIS) का भी सपोर्ट इस फोन मे है. दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का है और तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो है जिसके साथ ओआईएस का सपोर्ट है। OnePlus के इस समार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

 

फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 80W SuperVOOC वायर चार्जिंग और 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

 

OnePlus Bullets Wireless Z2 के फीचर्स

वनप्लस Bullets Wireless Z2 में 12.4mm ड्राइवर्स मिलते हैं. इसमें 200mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30 घंटे का बैकअप 50% वॉल्यूम पर देगी. ये वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन IP55-रेटेड वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट बॉडी के साथ आता है.

 

OnePlus Buds Pro Radiant Silver के फीचर्स

वनप्लस बड्स प्रो Radiant Silver एक TWS ईयरफोन है, जो कि 11mm ड्राइवर्स के साथ आते हैं, और इसमें Dolby Atmos टेक्नोलॉजी मिलती है. कंपनी के मुताबिक ये चार्जिंग केस के साथ 38 घंटे का प्लेबैक मिलता है. इसमें ब्लूटूथ v5.2 टेक्नोलॉजी मिलती है, और इसमें low-latency गेमिंग मोड भी है.

Share This Article
Leave a comment