Pakistan Defence Minister khawaja asif
Pakistan Defence Minister khawaja asif

पेशावर की एक मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ जिसमें एक आत्मघाती हमलावर नमाज अदा कर रहे लोगों के बीच में घुस गया और खुद को उड़ा लिया. घटना पर बोलते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि ‘हमला किसी पर नहीं होता है। लोग भारत या इस्राइल में पूजा कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान में ऐसा हो रहा है।’

पाकिस्तान की संसद में बोलते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि देश को अब आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना चाहिए. गौरतलब है कि पेशावर की एक मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में 90 से अधिक लोग मारे गए हैं और 200 से अधिक घायल हुए हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘हमें अपना घर ठीक करने की जरूरत है.’

उन्होंने कहा कि यह युद्ध 2010 में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी सरकार के दौरान स्वात में शुरू हुआ और 2017 में पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज सरकार के दौरान समाप्त हुआ और कराची से स्वात तक शांति स्थापित हुई। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि एक-दो साल पहले हमने दो-तीन बार कहा था कि हमें टीटीपी से बात करनी चाहिए ताकि शांति बनी रहे.

ख्वाजा आसिफ ने आरोप लगाया कि तत्कालीन सरकार ने कोई ठोस फैसला नहीं लिया। पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप है। भारत इस मुद्दे पर काफी मुखर है। अब खुद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने इस बात को स्वीकार किया है. पाकिस्तानी संसद में बोलते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा कि ‘मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि हमने आतंकवाद के बीज बो दिए हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here