Perfume Bomb : पहली बार मिले परफ्यूम बम, आतंकियों की नई साजिश का खुलासा

Newsvishesh
By Newsvishesh 53 Views

जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए आतंकी अब नई रणनीति अपना रहे हैं। वे अब हमलों के लिए सामान्य आईईडी(IED)की जगह परफ्यूम आईईडी(Perfume Bomb)का इस्तेमाल कर रहे हैं। 13 दिन पहले यानी 21 जनवरी को नरवाल(Narwal) में 20 मिनट के अंदर दो धमाकों में इस परफ्यूम आईईडी(Perfume IED)का इस्तेमाल किया गया था.

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह(DGP Dilbagh Singh)ने यह जानकारी दी.डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि हमने पहली बार धमाके में इस्तेमाल किया गया परफ्यूम आईईडी (Perfume IED)बरामद किया है. नरवाल ब्लास्ट में शामिल आरिफ नाम के आतंकी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वह रियासी का रहने वाला है, जो पिछले 3 साल से सीमा पार लश्कर-ए-तैयबा(Lashkar-e-Taiba)के आकाओं से जुड़ा हुआ था।

आतंकवादी आरिफ मौजूदा कई आतंकवादी घटनाओं के लिए जिम्मेदार है। डीजीपी ने कहा कि परफ्यूम आईईडी परफ्यूम की बोतल की तरह होता है। अगर कोई आईईडी को दबाने या खोलने की कोशिश करेगा तो उसमें विस्फोट हो जाएगा। इस तरह का आईईडी पहली बार मिला है, इसलिए हम काफी सतर्क हो गए हैं। अब हमारी स्पेशल टीम इस आईईडी को हैंडल करेगी।

Read More : मध्यम वर्ग पर फोकस, Budget 2023, Income Tax Slab में राहत

Share This Article
Leave a comment