rahul gandhi surgical strike
rahul gandhi surgical strike (Image Credit : ANI)

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर शुरू हुए विवाद पर राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और वह दिग्विजय के बयान से सहमत नहीं हैं।

जम्मू-कश्मीर में इस समय कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है। यहां एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सेना जो भी करे, उसे सबूत की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने जो कहा वह उनका निजी मत है, कांग्रेस और मैं इससे कतई सहमत नहीं हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि हमें सेना पर पूरा भरोसा है और अगर सेना कुछ करती है तो सबूत की जरूरत नहीं है। इससे पहले सोमवार को दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि सरकार ने आज तक संसद में सर्जिकल स्ट्राइक का कोई सबूत पेश नहीं किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here