बॉलीवुड Star रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ‘सिम्बा’ के बाद एक बार फिर डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ ‘सर्कस’ (Cirkus) में काम कर रहे हैं ओर इन दिनों फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म के सेट से रणवीर ने हाल ही में एक वीडियो (Video) शेयर किया है, इस वीडियो उन्होंने बताया है कि सबसे ‘सीरियस कार स्टंट डायरेक्टर’ रोहित शेट्टी शूटिंग फ्री समय में क्या करते हैं. Rohit Shetty फिल्मों में कार के खतरनाक स्टंट (Stunt) दिखाने के लिए जाने जाते हैं.
https://www.instagram.com/p/CLLutZOhflT/?utm_source=ig_web_copy_link
रणवीर सिंह के शूट किये हुए इस वीडियो में रोहित एक छोटे कार को चलाते हुए दिख रहे हैं. पहले रोहित कार में पोज देते नजर आते हैं, लेकिन रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) एक्सप्रेशन तब बदल जाता है, जब उन्हें पता चलता है कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) वीडियो बना रहे हैं.
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपने इंस्टाग्राम account पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘रोहित अपने काम को बड़ी गंभीरता से लेते हैं.’ यह वीडियो देख के रणवीर के दोस्त और फैंस बहुत हंस रहे हैं. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के इस पोस्ट पे अर्जुन कपूर ने कमेंट किया- ‘बाबा यह देख कर लगता है मुझे एक बार फिर से सर्कस में एंट्री लेनी होगी.’ वरुण शर्मा और मनीष पॉल को यह वीडियो बहुत फनी लगा.
आप को बता दें कि ‘सर्कस’, वीलियम शेक्सपियर की The Comedy of Errors पर आधारित है. इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े, वरुण शर्मा, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, ब्रजेश हिरजे, अश्विनी कलेसकर और मुरली शर्मा भी हैं. इसके साथ ही डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज का भी बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं. ‘सूर्यवंशी’ फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ हैं. ‘सूर्यवंशी’ फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह गेस्ट अपीयरेंस में नजर आएंगे. ‘सूर्यवंशी’ फिल्म पिछले साल मार्च में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था.’सूर्यवंशी’ फिल्म इस साल 2 अप्रैल को रिलीज होगी.